बांग्लादेश में सियासी संकट : पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से अराजकता, भारत में सर्वदलीय बैठक

बांग्लादेश में सियासी संकट : पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से अराजकता, भारत में सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना के अचानक पीएम पद इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। बांग्लादेश के हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस मुद्दे पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी। बांग्लादेश से भारत आने के बाद शेख हसीना के विमान ने सुबह 9 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी है। ये विमान कहां जा रहा है? पहले किसी को कुछ जानकारी नहीं थी। भारतीय एजेंसियां बांग्लादेश के घटनाक्रम पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं।
बांग्लादेश के लिए रवाना हुआ प्लेन
सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना C-130 J ट्रांसपोर्ट विमान में सवार नहीं हैं। यह विमान सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयरबेस से उड़ान भरा था। बांग्लादेश की वायु सेना का C-130 J ट्रांसपोर्ट विमान 7 सैन्यकर्मियों को लेकर बांग्लादेश में अपने एयर बेस की ओर वापस उड़ान भर चुका है।
सोमवार शाम गाजियाबाद आईं थी शेख हसीना
भारी विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह ढाका से अगरतला के रास्ते गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में आ गई थीं।। उनका C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सोमवार शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा था।
अजीत डोभाल ने शेख हसीना से की थी मुलाकात
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शेख हसीना के आते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की थी। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के भारत के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि शेख हसीना जब तक लंदन नहीं जा रही हैं। वह यहीं रुकेंगी। वहीं, मंगलवार सुबह शेख हसीना का विमान हिंडन एयरबेस से उड़ान भर चुका है। ये विमान कहां जा रहा है? पहले किसी को कुछ नहीं पता था। लोगों को ये भी नहीं पता था कि शेख हसीना विमान के अंदर बैठी हैं कि नहीं। सूत्रों ने बताया कि इस विमान में हसीना सवार नहीं हैं। उनकी छोटी बहन रेहाना ब्रिटेन की ही नागरिक हैं। रेहाना की बेटी ट्यूलिप सिद्दीक लेबर पार्टी से ब्रिटिश संसद की सदस्य भी हैं। वहीं भारत सरकार ढाका में हो रहे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। भारत सरकार ने शेख हसीना को ब्रिटेन में शरण मिलने तक अस्थायी प्रवास की मंजूरी दी है।
300 लोगों की हो चुकी मौत
हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच रविवार को झड़पें हुईं। कुछ दिन पहले भी पुलिस और ज्यादातर छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। एक पखवाड़े में यहां कम से कम 300 लोग मारे गए हैं।
भारत में सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अशांति के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय एस जयशंकर ने स्थिति के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दी है। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि बांग्लादेश में 12-13 हजार भारतीय मौजूद हैं। उन्होंने बैठक में आगे बताया कि बांग्लादेश में फंसे भारतीय छात्रों को अभी एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है। शेख हसीना पर जयशंकर ने कहा कि वह भारत में रहेंगी या किसी दूसरे देश में शरण लेंगी, इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है। विदेश मंत्री ने आगे बताया कि उन्होंने शेख हसीना से बात की है, उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं पर कुछ नहीं कहा है।



