छत्तीसगढ़

जिले की सभी स्वच्छता दीदी 3 दिन की हड़ताल पर

प्लेसमेंट कर्मचारियों के बाद दीदियों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमराई

समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता

धमतरी(प्रखर) नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों के बाद अब जिले की स्वच्छता दीदी भी 3 दिन की हड़ताल पर चली गई है। जिससे सफाई सहित अन्य कार्य प्रभावित होगा। गांधी मैदान में स्वच्छता दीदियों ने धरना देकर अपनी तीन मांगों को पुरजोर तरीके से रखा।इस दौरान कांग्रेसियों ने उनके हड़ताल का समर्थन भी किया।

कुछ महीना बाद नगरी निकाय चुनाव होना है उसके पहले हड़ताल का दौर शुरू हो गया है पहले प्लेसमेंट कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की उसके बाद अब स्वच्छता दीदी भी सामने आ गई है राज्य स्तर पर हड़ताल के आवन को देखते हुए जिले की स्वच्छता दीदी भी हड़ताल पर चली गई है जिसमें 300 से अधिक लोग शामिल हैं स्वच्छता दीदी संघ की जिला अध्यक्ष जीतेश्वरी साहू और सचिव कीर्ति साहू ने बताया कि स्वच्छता दीदी नहिला/पुरूष महासंघ विगत 2017 से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में भी स्वच्छता कर्मचारी अपने खुद का एवं परिवार की परवाह किये बगैर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहे थे और अभी भी कार्य कर रहे हैं। मानदेय राशि 7200 रूपये मिल रहा है जिसमें परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल हैं। इसलिए सभी 27 से 29 नवंबर तक गाँधी मैदान धमतरी में धरना में बैठेंगी।29 को सदर बजार होते हुए कलेक्टर ऑफीस धमतरी तक पैदल यात्रा (रैली) निकाली जावेगी। तीन मांगों में कलेक्टर दर में राशि मिलना चाहिए। पी. एफ. की राशि कटना चाहिए और सप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए शामिल है।

समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेता

गांधी मैदान में प्लेसमेंट कर्मचारियों और स्वच्छता दीदी दोनों की हड़ताल चल रही है। जिसका समर्थन देने से सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, धमतरी विधायक ओंकार साहू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक लेखराम साहू, कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य तारिणी चंद्राकर, नीलम चंद्राकर, आकाश गोलछा,घनश्याम साहू, पार्षद राजेश पांडे,आवेश हाशमी, नीलू पवार सलीम गौस सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को विधानसभा स्तर पर उठाया जाएगा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button