ट्रिपल मर्डर : एक ही कमरे में मिली पति-पत्नी और मासूम की लाश, पुलिस मौके पर

ट्रिपल मर्डर : एक ही कमरे में मिली पति-पत्नी और मासूम की लाश, पुलिस मौके पर
कोरबा। एक ही कमरे में पति-पत्नी और मासूम की लाश मिलने का मामला सामने आया है। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकरीचोली के निवासी रजक परिवार में पति-पत्नी और दो साल की बच्ची की घर में लाश मिली है। आज सुबह जैसे ही घटना की जानकारी गांव वालों को लगी तो फ़ौरन मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जयराम रजक, पत्नी सुजाता रजक और उनकी बच्ची 2 साल की गुरुवार की दरमियानी रात बेरहमी से हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।