कलेक्टर ने शहर के जलसंग्रहण कार्यो का किया औचक निरीक्षण
निगम कार्यालय में अभियंताओं की बैठक लेकर लगाई फटकार, 15 जून से पहले रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार करने का दिया निर्देश

धमतरी (प्रखर) धमतरी जिले में 21 मई से 15 जून तक जल जगार उत्सव के तहत, शहर वासियों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर “कैच द रेन’ के तहत रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का 15 जून के पहले स्ट्रक्चर तैयार करने व खराब सिस्टम की मरम्मत करने, अधूरे स्ट्रक्चर को पूरा करने का निर्देश दिया था।

जिसके तहत आज सुबह ही कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आयुक्त विनय कुमार के साथ शहर के विभिन्न कॉलोनी, हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। पश्चात निगम कार्यलय में निगम के समस्त अभियंता की बैठक लेकर फटकार लगाते हुए कहा की इस अभियान की महत्व को समझते हुए वृहद रूप देने का निर्देश देते हुए आगे कहा की 15 जून से पहले सभी कॉलोनी, हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट में रैन वाटर हार्वेस्टिंग तैयार करवाए, सभी वार्डो के घरों में दस्तक देकर रैन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से बनाने के अपील करने हुए 1500 स्क्वायर फीट निर्माण में नोटिस जारी कर हार्वेस्टिंग बनवाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा, कार्यपालन अभियंता प्रकृति जगताप, सहायक अभियंता महेंद्र जगत, स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेरखान उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर लोमेश देवांगन, नमिता नागवंशी उपस्थित थे।




