छत्तीसगढ़

परकुलेशन टैंक निर्माण में 20 लाख का भ्रष्टाचार, वन विभाग के एसडीओ व रेंजर पर गंभीर आरोप

परकुलेशन टैंक निर्माण में 20 लाख का भ्रष्टाचार, वन विभाग के एसडीओ व रेंजर पर गंभीर आरोप

जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से हो रहा काम

कवर्धा. जिले में वन विभाग का बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है जहां पंडरिया में वन विभाग के एसडीओ व रेंजर ने नियम विरुद्ध कार्य कर लगभग 60 लाख रुपये का आहरण किया है। यह राशि सिर्फ दो प्रकार के कार्यों का है अगर यहाँ हुए अन्य और कार्यों की जांच की जाए तो कई बड़े भ्रष्टाचार सामने आ सकते हैं।

दरअसल वन परिक्षेत्र पश्चिम पंडरिया में नरवा विकास योजना के तहत कैम्पा मद से वन विभाग के द्वारा ग्राम दमगढ़ में 40 लाख की लागत से अलग अलग स्थानों पर अर्दन डेम बनाया गया है वही ग्राम दीवान पटपर के कांदाखोदरी नाला में 20 लाख रुपये का दो नग परकुलेशन टैंक निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य को कराने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसओआर 2021 का दर अनुसार स्टीमेट बनाकर कार्य की लागत राशि तय किया गया जिसके अनुसार ये सभी निर्माण कार्यों को सिर्फ मजदूरों से कराना था और उन्हें बैंक खाता के माध्यम से भुगतान करना था। लेकिन विभाग के रेंजर व एसडीओ ने ऐसा नही किया और भ्रष्टाचार करने की मंशा से सभी निर्माण कार्यों को जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से कराया। इसकी लागत मजदूरों की तुलना में तीन गुना कम लगता है।

निर्माण कार्य पूरा कराने के बाद फर्जी मस्टर रोल व बिल बाउचर बनाकर राशि आहरण किया गया है। तकनीकी विशेषज्ञों कि माने तो इन सभी कार्यों को मशीन से कराने पर अठारह से बीस लाख रुपये ही खर्च होंगे, इस तरह लगभग चालीस लाख रुपए का भ्रष्टाचार इन निर्माण कार्यों में झलक रही है।अगर इस परिक्षेत्र में हुए अन्य और निर्माण कार्यों की जांच की जाए तो भ्रष्टाचार के कई तथ्य निकलकर सामने आएंगे।वहीं इस मामले में क्षेत्रीय विधायक और डीएफओ ने जांच कराने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कारवाई करने की बात कही है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button