छत्तीसगढ़
धीवर समाज आईटी टीम रायपुर द्वारा आयोजित मेधावी छात्रों के कार्यक्रम में शामिल हुई गायत्री गायग्वाल
मेरे सपनों का धीवर समाज अब साकार होने लगा है विषय पर वक्ताओं द्वारा वक्तव्य दिया गया

रायपुर (प्रखर) छत्तीसगढ़ धीवर समाज आईटीआई टीम रायपुर द्वारा प्रति वर्ष बोर्ड परीक्षा 10 वीं 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धीवर समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करते हैं।इस वर्ष मुख्य वक्ताओं द्वारा “मेरे सपनों के धीवर समाज अब साकार होने लगा है” विषय पर वक्तव्य दिया गया। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ धीवर समाज द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम में उपस्थित धीवर समाज रायपुर परिक्षेत्र की संरक्षक श्रीमती गायत्री गायग्वाल ने आईटी टीम रायपुर को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मेधावी बच्चों को उनको उज्जवल भविष्य की कामना की।




