मॉडल इंग्लिश स्कूल के बाउंड्रीवाल पर निगम का चला बुलडोजर

धमतरी(प्रखर) सोरिद वार्ड में निजी स्कूल द्वारा किए गए अतिक्रमण मामले में शुक्रवार को नगर निगम द्वारा तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। इस दौरान निगम का अमला मौजूद रहा। स्कूल प्रबंधन ने कहा सामान हटाने का समय नहीं दिया गया।
सोरिद वार्ड स्थित मॉडल इंग्लिश स्कूल के बाउंड्री वॉल को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के तहत शुक्रवार को तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। अंतिम छोर में तालाब के किनारे बाउंड्री वाल लगभग ढाई सौ स्क्वायर फीट में जो निर्माण किया गया था उसे जेसीबी द्वारा तोड़ा गया। इसके पहले दो माह पूर्व अतिक्रमण तोड़ने के लिए जब पहुंचे थे तब प्रबंधन द्वारा समय लिया गया था। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की ओर से AE महेंद्र जगत,इंजीनियर कामता नागेंद्र, नमिता नागवंशी के अलावा श्यामू सोना, बंशी दीप,गोविंद पात्रे, कुश नायक, योगेश रजक,राम नारायण महेश्वरी, मोमिन खान, गोपाल यादव,पारस यादव,महेश, टेकराम आदि मौजूद थे।
स्कूल प्रबंधक अशोक देशमुख ने कहा कि दो माह पूर्व जब कार्रवाई के लिए पहुंचे थे तो उनसे समय लिया गया था और धीरे-धीरे सामान को शिफ्ट किया जा रहा था। अचानक गुरुवार की शाम व्हाट्सएप में सूचना भेजा गया और शुक्रवार सुबह तोड़फोड़ के लिए आ गए।आधा समान को शिफ्ट भी नहीं किया गया था। इससे उनका काफी नुकसान हुआ है।


एई महेंद्र जगत ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन द्वारा इस जमीन को नगर निगम को दिया गया था। इसमें 26×90 मीटर के जगह में स्कूल प्रबंधन द्वारा बाउंड्री वॉल एवं अन्य निर्माण कार्य किया गया था। पूर्व में भी इनको सूचना दी गई थी। शुक्रवार को बाउंड्री वॉल एवं अन्य निर्माण कार्य को तोड़ा गया।



